डुमरी उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री के बाद गरमाई झारखंड की सियासत
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड के डुमरी उपचुनाव की मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है हलचल तेज होती जा रही है। वहीं अब इसमें AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो जाने से राजनीति पारा और भी चढ़ गया है।
वहीं इसपर झारखंड में कांग्रेस और JMM ने असदुद्दीन ओवैसी को B टीम करार दिया है जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि नफ़रत की राजनीति करने वालों से बीजेपी का कोई ताल्लुक नहीं है।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी झारखंड का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे डुमरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे। एआईएमआईएम ने डुमरी उपचुनाव के लिए मोहम्मद अब्दुल मोबिन रिजवी को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला सत्तारूढ़ झामुमो और भाजपा समर्थित आजसू पार्टी से होगा।
गौरतलब है कि डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को होगा जबकि मतगणना आठ सितंबर को होगी।