कोटा में झारखंड की छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड की छात्रा का कोटा में ख़ुदकुशी करने का मामला सामने आया है। छात्रा ऋचा सिन्हा कोटा के विज्ञान नगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करती थी। वहीं अपने हॉस्टल के रूम में ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिली है।बता दें कि ये पहला मामला नहीं है इससे पहले 23 छात्रों ने ख़ुदकुशी की घटना को अंजाम दिया है बताया जाता है कि झारखंड की यह 17 वर्षीय छात्रा मई में यहाँ आई थी और वह ज्यादा किसी से बातचीत भी नहीं करती थी। जबकि परिवार में पिता से थोड़ी नाराजगी की बात भी सामने आ रही है। हालांकि ये अभी जांच का विषय है।