HomeEDJharkhand - सद्दाम की डायरी में छुपा है जमीन घोटालेबाजों का राज...

Jharkhand – सद्दाम की डायरी में छुपा है जमीन घोटालेबाजों का राज : SDO के जिक्र के बाद बढ़ेगी हेमंत की मुश्किलें

Jharkhand के रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में ED की पड़ताल जारी है। सद्दाम हुसैन के पास से मिली डायरी अब कई राज खोल रहें हैं।

डायरी के कुछ पन्नों पर ED को रूपये की लेंन देन का जिक्र लिखा हुआ कुछ तथ्य सामने आए हैं। हालांकि सद्दाम ED को लगातार डायरी में लिखे तथ्यों पर अपनी सफाई दे रहा है। उसने यह भी बताया है कि उसने कोलकाता से मूल डीड निकालने से लेकर उसमें हेराफेरी करने तक में किससे-किससे मदद ली।

सद्दाम हुसैन के पास मिले डायरी में खाता संख्या 234 के प्लाट नंबर 1055 के लिए पैसों का भुगतान का जिक्र है। इसी में अंतु तिर्की को सबसे अधिक 21 लाख रुपये का भुगतान किये जाने का जिक्र भी है। हालांकि ED ने इसकी जानकारी  दाखिल की गई रिमांड नोट में भी दी है जो विशेष अदालत को दी गई है।

डायरी में किसी SDO को ढाई लाख रुपये के भुगतान करने का भी जिक्र

सद्दाम हुसैन के पास मिली डायरी में एक SDO को ढाई लाख रुपये के भुगतान करने का भी जिक्र है। अब ये SDO साहब कौन हैं और क्यूं इन्हें इतनी रकम दी गई है फिलहाल ED द्वारा सद्दाम से पूछताछ कर रही है। हालांकि पूछताछ में अंतु व अन्य आरोपितों से अब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

डायरी में अंकित सभी नाम के तहत ED भेजेगी समन

Jharkhand में ED की धमक
Jharkhand में ED की धमक

ED को मिली सद्दाम की डायरी में सुनीता तिर्की, मोहिब, कैप्टन और केके भैया का भी नाम अंकित है। डायरी में सुनीता तिर्की को 2.5 लाख रुपये के भुगतान का जिक्र है, वहीं मोहिब को 12.15 लाख रुपये दिए गए थे। कैप्टन व केके भैया को भी 50-50 हजार रुपये का भुगतान हुआ था। लिहाजा ये सभी अब ED की रडार पर आ चुके हैं और बहुत जल्द ही सभी को ED समन भेजेगी।

20 अप्रैल तक सद्दाम हुसैन, अंतु तिर्की सहित पांच आरोपी jharkhand में ED की रिमांड पर

गौरतलब है कि 20 अप्रैल तक सद्दाम हुसैन, झामुमो नेता अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, इरशाद व अफसर अली ईडी की रिमांड पर हैं, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है। बहरहाल सद्दाम की डायरी अभी और कितने राज उगलेगी इसकी जानकारी ED ही देगी। फिलहाल डायरी में लिखें नाम अब ED के आएंगे काम और ED इस घोटाले में संलिप्त लोगों को सामने ला रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular