HomeJharkhand NewsJharkhand -अफसरों की मिलीभगत से भूमाफिया बेच रहें है रांची में आदिवासियों...

Jharkhand -अफसरों की मिलीभगत से भूमाफिया बेच रहें है रांची में आदिवासियों की जमीन

Jharkhand में जमीन से जुड़े मामले में ED जैसे जैसे जांच आगे बढ़ा रही है वैसे वैसे कई खुलासे होते जा रहें है। जाली दस्तावेज तैयार कर जमीन खरीद बिक्री के बड़े खेल का पर्दाफाश कर ED ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

दस्तावेज में हेराफेरी कर रांची में आदिवासियों की बेची जा रही है जमीन

Jharkhand के आदिवासियों की जमीन का भूमाफिया द्वारा झारखंड और कोलकाता के अफसरों की मदद से जमीन के दस्तावेज में हेराफेरी कर बेचा जा रहा है। जिसका खुलासा ED ने किया है। ED, मनी लाउंडिंग के आरोप में ऐसे पांच मामलों की जांच कर रहा है। जबकि ED द्वारा दर्ज इसीआइआर में अफसरों, भूमाफिया और राजनीतिज्ञों को अभियुक्त बनाया गया है।

Jharkhand में जमीन से जुड़े जांच में अब तक 266 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन जब्त

Jharkhand में ED की धमक
Jharkhand में ED की धमक

ED ने Jharkhand में जमीन से जुड़े मामले की जांच के दौरान अब तक 266 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन अस्थायी तौर पर जब्त की है। इडी द्वारा जारी विज्ञप्ति में इन तथ्यों का उल्लेख किया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि इडी ने बड़गाईं है स्थित जमीन मामले में हेमंत सोरेन, भानु प्रताप और सद्दाम हुसैन को
पहले गिरफ्तार किया था।

इसके बाद इस मामले में 16 अप्रैल को आनंद तिर्की उर्फ अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, बिपिन सिंह, इरशाद अख्तर को गिरफ्तार किया गया है. न्यायालय ने गुरुवार को आगे की जांच के लिए चारों अभियुक्तों को 22 अप्रैल तक के लिए रिमांड पर देने का आदेश

भूमाफिया की गिरफ़्तारी के लिए एसआइटी गठित करने का आदेश

गौरतलब है कि Jharkhand के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के एसपी को एसआइटी गठित करने का आदेश दिया है ताकि ऐसे भूमाफिया जिनपर केस दर्ज है उनकी गिरफ़्तारी की जा सके। उन्होंने सभी एसपी से कहा है कि भू माफिया से संबंधित मामले का तेजी से अनुसंधान करें ताकि केस में गवाहों और पीड़ित पक्ष को उचित सुरक्षा प्रदान किया जा सके।

Jharkhand के भूमाफिया पर दर्ज केस में ट्रायल की निरंतर मॉनिटरिंग के डीजीपी ने दिये आदेश

वहीं उन्होंने दर्ज केस में ट्रायल की मॉनिटरिंग निरंतर करने का आदेश दिया। साथ ही गवाहों को न्यायालय में समय पर उपस्थित कराने को कहा है ताकि ट्रायल समय पर पूरा हो सकें। डीजीपी ने कहा कि जब कोई भूमि माफिया या इनका सहयोगी गिरफ्तार होता है। तो ऐसे लोगों की पूरी प्रोफाइल तैयार करें। इसमें उसके परिवार के पूरे सदस्य का मोबाइल नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक एकाउंट, चल संपत्ति दर्ज हो।

ये भी पढ़े….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular