आज से शुरू होगा झारखंड का बजट सत्र : 3 मार्च को पेश किया जाएगा बजट : विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू
1 min read
मिरर मीडिया : आज से झारखंड का 2023-24 बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू की गई है। यानी विधानसभा परिसर के आस पास आने जाने पर पाबंदी रहेगी।
बजट सत्र के दौरान ही G-20 की बैठक भी होगी। बता दें कि झारखंड विधानसभा में 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा की यह बजट बेहद ख़ास होगा और राज्य के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुँचाया जाएगा।
वहीं बजट सत्र की शुरुआत से पहले UPA विधायक दल की बैठक हुई। CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में तमाम मंत्री और विधायक भी शामिल रहे।