जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ के नेतृत्व में सैकड़ो छात्रों के साथ परीक्षा केंद्र में बदलाव की मांग को लेकर जेएकएस कॉलेज मानगो के प्राचार्य का घेराव किया गया। जिसका नेतृत्व आजसू छात्र संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने किया। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी। बता दें कि यूजी प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 मार्च से शुरू होने वाली है और इसके अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र सुनिश्चित कर दिया गया है। इसी क्रम में जेकेएस कॉलेज जो कि पूर्वी सिंहभूम जिला में पड़ता है, उसका परीक्षा केंद्र शहर से 28 किलोमीटर दूर सरायकेला खरसावां जिले में स्थित xite कॉलेज गम्हरिया में दे दिया गया है। जिस कारण छात्र बहुत परेशान है, प्रथम पाली में 8 बजकर 30 मिनट रिपोर्टिंग समय है और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है, जिसका आजसू छात्र संघ जोरदार विरोध किया है शहर के अन्य ऐसे भी महाविद्यालय है जिसके आस-पास 5 किलोमीटर की दूरी पर दूसरा महाविद्यालय है, उसके बाबजूद होम सेंटर देकर परीक्षा करवाया जा रहा है लेकिन अन्य कुछ कुछ महाविद्यालय के छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
हेमंत पाठक कोल्हान प्रभारी ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक को छात्रों के भविष्य से कोई सरोकार नहीं है। छात्रों के भविष्य को बिगाड़ने में लगे हुए है। यूनिवर्सिटी के चेंबर में बैठकर विश्वविद्यालय नही चलता परीक्षा नियंत्रक चेंबर से बाहर निकले और सभी महाविद्यालय का दौरा कर छात्रों की समस्या से अवगत हो और जल्द से जल्द जेकेएस महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र परिवर्तित करे। नही तो आंदोलन के लिए तैयार रहे।
वहीं कामेश्वर प्रसाद ने कहा इस मामले को गंभीरता से लेना होगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन को छात्रों के हित को देखना होगा। सड़क में यातायात व्यवस्था बहुत खराब है और परीक्षा केंद्र की दूरी 30 किलोमीटर है इस विषय पर गंभीरता से निर्णय लेनें की आवश्यकता है अन्यथा आजसू छात्र संघ जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।