
Ranchi News : डुमरी से विधायक और झारखंडलोकोमुक्ति मोर्चा (JLKM) के अध्यक्ष जयराम महतो की सुरक्षा को लेकर उनकी पार्टी ने केंद्र सरकार से Z+ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। पार्टी के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर विधायक महतो की जान को गंभीर खतरा बताया है।
राजदेश रतन, जो हाल ही में राजधनवार विधानसभा सीट से जेएलकेएम के उम्मीदवार थे, ने कहा कि जयराम महतो लगातार जनहित और आदिवासी-मूलवासी अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी लोकप्रियता और राजनीतिक सक्रियता के कारण उन्हें गंभीर खतरे का सामना करना पड़ रहा है।

राजदेश रतन ने अपने पत्र में क्या लिखा
“जयराम महतो जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाते हैं, जिससे कई शक्तिशाली लोगों को परेशानी हो रही है। हाल के दिनों में उनके खिलाफ साजिश रचने की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।”
JLKM कार्यकर्ताओं में बढ़ी चिंता
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि महतो की बढ़ती लोकप्रियता और आंदोलनकारी छवि के कारण कई विरोधी गुट सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना जरूरी है।
अब देखना होगा कि गृह मंत्रालय इस मांग पर क्या निर्णय लेता है और क्या जयराम महतो को Z+ सुरक्षा मिलती है या नहीं।