झारखण्ड: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम सोमवार सुबह 7 बजे राजधानी दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची।ईडी की यह टीम जब हेमंत सोरेन के दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन में उनके आवास पर पहुंची तो वह गायब मिले। कहा जा रहा है कि सोरेन आधी रात तक घर पर ही मौजूद थे लेकिन बाद में वह किसी अज्ञात जगह पर चले गये। ईडी की टीम को अभी तक हेमंत सोरेन की मौजूदा लोकेशन का पता नहीं चल पाया है।
इस बीच झारखंड का प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है।मुख्य सचिव ने आपात बैठक बुलाकर राज्य में सुरक्षा व्यस्था पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।रांची के सीएम आवास पर झामुमो विधायकों की बैठक बुलायी गयी है।मंत्री मिथिलेश ठाकुर, चंपई सोरेन, बैजनाथ राम व सीएम के प्रधान सचिव विनय चौबे सीएम आवास पहुंच गए हैं।
इधर रांची एसएसपी ने सभी थानेदारों को तलब किया है। वहीं,मोरहाबादी में जेएमएम कार्यकर्ताओं का जुटान हो रहा है।
बता दें कि हेमंत सोरेन से पहले भी पूछताछ हो चुकी है और ईडी ने रांची में आठ घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कुछ दिन पहले दसवां समन जारी कर उन्हें 29 या 31 जनवरी को पेश होने को कहा था। ये भी कहा था अगर वह पेश नहीं होंगे तो खुद ईडी की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी।