बोकारो। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) बोकारो महानगर इकाई ने शनिवार को नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सांसद पर बोकारो विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया।
इस विरोध का कारण सांसद ढुल्लू महतो द्वारा हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरूपु से मुलाकात कर धनबाद में नये हवाई अड्डे के निर्माण की मांग करना है। जेएमएम का कहना है कि सांसद ने अपने मांग पत्र में बोकारो में तैयार हो चुके हवाई अड्डे के संचालन को लेकर कोई जिक्र नहीं किया, जिससे यह स्पष्ट है कि वे बोकारो के विकास में रुचि नहीं रखते।

प्रदर्शन के दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने ‘बोकारो विरोधी सांसद वापस जाओ’ और ‘ढुल्लू महतो होश में आओ’ जैसे नारे लगाए। जेएमएम नेताओं का कहना है कि ढुल्लू महतो जानबूझकर बोकारो हवाई अड्डे को नजरअंदाज कर धनबाद में नया एयरपोर्ट बनवाने की साजिश रच रहे हैं।
नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय सांसद ने बोकारो की जनता से वादे तो किए, लेकिन अब केवल सपना दिखाकर मुंह मोड़ लिया है। बोकारो हवाई अड्डा पूरी तरह तैयार है और इसे शुरू करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा, जो जनता के साथ अन्याय है।