Homeराज्यJamshedpur Newsजेएनएसी का नियम, एक जोन में एक बार ही शुल्क, मनमानी वसूली...

जेएनएसी का नियम, एक जोन में एक बार ही शुल्क, मनमानी वसूली पर यहां करें शिकायत

जमशेदपुर : शहर में अगर आप गाड़ी से घूमने या फिर खरीदारी करने के लिए साकची-बिष्टुपुर बाजार निकले तो बार-बार पार्किंग शुल्‍क देने की जरूरत नहीं। जेएनएसी के नियम के अनुसार एक जोन में एक बार शुल्क देने पर वह दिन भर के लिए मान्‍य है। बावजूद अगर मनमानी वसूली की जाती है तो आप इसकी शिकायत कर सकते है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में पार्किंग से संबंधित बैठक की गई, जिसमे साकची व बिष्‍टुपुर क्षेत्र अंतर्गत कुल 8 समूह में आने वाली समस्याओं से अवगत हुए। विशेष पदाधिकारी ने सभी संवेदक को निदेशित करते हुए कहा बिष्‍टुपुर में कुल 3 समूह के लिए उक्त क्षेत्र में कोई व्यक्ति अगर पार्किंग शुल्क अपने वाहन के लिए देता है तो वह टिकट की वैधता उक्त कार्यदिवस के लिए बिस्टुपुर क्षेत्र के सभी पार्किंग स्थल के लिए मान्य होगी। वैसे ही साकची क्षेत्र के लिए कुल 5 क्षेत्र में कोई व्यक्ति साकची स्थित किसी भी पार्किंग स्थल में शुल्क देने के बाद उक्त वाहन के लिए कार्यदिवस के मान्य होगा। जो पार्किंग बंदोबस्ती नियम शर्त के अनुरूप है। इसके बावजूद किसी पार्किंग क्षेत्र से शिकायत होती है तो संबंधित व्यक्ति कार्यालय में शिकायत कर सकते है।

Most Popular