HomeUncategorizedएनटीटीएफ के 9 छात्रों को जॉब का ऑफर

एनटीटीएफ के 9 छात्रों को जॉब का ऑफर

जमशेदपुर। एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों कई कंपनियों द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमें कंपनी कंट्रोल डेस्क एवं आई टी डब्ल्यू शामिल है। कंपनी द्वारा सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा,तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया।आईटीडब्ल्यू कंपनी द्वारा 2 डिप्लोमा इन मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र शरिफ करीम एवं छात्रा देबीप्रसना दास को det के पद पर 3 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।
वोही फाइनल ईयर के ही,डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, एवं डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 7 छात्रों को कंपनी कंट्रोल डेस्क द्वारा 2.2 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया, जिसमें अमनजोत कौर, अनन्या शर्मा, अमिताभ सुमन, कौशिक पॉल,सुमित हांसदा, अभिषेक कुमार, शशिकांत कुमार शामिल हैं।सभी छात्रों को det के पद के लिए चुना गया। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी पंकज सिंह एवं नेहा ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। रमेश राय ,पंकज गुप्ता ,अयान भट्टाचार्य,के साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share This News

Most Popular

RELATED ARTICLES