धनबाद विकास को लेकर रेलवे–प्रशासन की संयुक्त हाई लेवल बैठक : फ्लाईओवर, आरओबी, स्टेशन विस्तार पर बड़ा फैसला

KK Sagar
4 Min Read

धनबाद जिले के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के डीआरएम अखिलेश मिश्र सहित रेलवे के वरीय पदाधिकारी और जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विवादों और समस्याओं के समाधान पर जोर

बैठक के दौरान जिला प्रशासन और रेलवे के बीच लंबित विभिन्न विवादों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उनके शीघ्र निराकरण के लिए समन्वय के साथ कार्य करने पर सहमति बनी।

कई प्रमुख विकास योजनाओं पर चर्चा

बैठक में बरमसिया फ्लाईओवर, गया पुल में नए रेल अंडर ब्रिज की डिजाइन व ड्राइंग की मंजूरी, धनबाद रेलवे स्टेशन के उत्तरी और दक्षिणी भाग के विस्तार, ट्रैफिक मैनेजमेंट, अतिक्रमण हटाने एवं सुदृढ़ीकरण, रेलवे के ठोस कचरा प्रबंधन के लिए योजना तैयार करने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

इसके अलावा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का एलाइनमेंट, प्रधानखंता रेल ओवर ब्रिज की मरम्मत, सोनारडीह लेवल क्रॉसिंग गेट का चौड़ीकरण, कतरास रेल अंडर ब्रिज, तेतुलमारी गया पुल में जलजमाव, रेलवे और जिला परिषद के बीच उत्पन्न विवाद, पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक तक रेल ओवरब्रिज की संयुक्त व्यवहार्यता रिपोर्ट, पंपू तालाब एवं लोको तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने, मटकुरिया रेल ओवरब्रिज व रेल अंडरब्रिज तथा नए बने रेल ओवरब्रिज के रखरखाव समझौते जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

उपायुक्त के स्पष्ट निर्देश

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जिले के विकास के लिए जिला प्रशासन रेलवे को हर संभव सहयोग देगा। उन्होंने प्रधानखंता रेल ओवरब्रिज की मरम्मत को प्राथमिकता देते हुए मई तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

साथ ही सोनारडीह लेवल क्रॉसिंग का चौड़ीकरण मार्च तक पूरा करने, पंपू तालाब और लोको तालाब क्षेत्र में तेजी से सर्वे कर अतिक्रमण हटाने, पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक तक रेल ओवरब्रिज की संयुक्त व्यवहार्यता रिपोर्ट 30 जनवरी तक प्रस्तुत करने, रेलवे और जिला परिषद के बीच विवाद का समाधान करने तथा गोमो और प्रधानखंता में भूमि समस्या का 10 फरवरी तक समाधान करने का निर्देश दिया।

लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश

बैठक में जुडको, नेशनल हाईवे, झमाडा, पीएचईडी, जेबीवीएनएल सहित अन्य विभागों और रेलवे के बीच लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश भी दिया गया।

धनबाद स्टेशन को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास

ईसीआर के डीआरएम अखिलेश मिश्र ने बताया कि धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं, वीआईपी एंट्रेंस, कोलकाता स्टेशन की तर्ज पर प्लेटफॉर्म में पार्किंग, कार्गो हैंडलिंग, चारपहिया, दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए चिन्हित पार्किंग, बस स्टॉप और स्काईवॉक जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

इसके साथ ही स्टेशन के उत्तरी छोर का विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण, सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग लेन की सुविधा भी विकसित की जाएगी।

बैठक में रहे ये अधिकारी मौजूद

बैठक में उप विकास आयुक्त सन्नी राज, नगर आयुक्त आशीष गंगवार, एडीआरएम अमित कुमार, सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) प्रदीप कुमार, वरीय मंडल अभियंता (ट्रैक) राम चंद्र, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) राजीव रंजन, वरीय मंडल अभियंता (विद्युत) संजीव कुमार, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, डीएलएओ राम नारायण खालको सहित जिला प्रशासन और रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह बैठक धनबाद के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और रेलवे–प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....