लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। झारखंड में संथाल क्षेत्र के तीन निर्वाचन क्षेत्रों, गोड्डा, दुमका और साहिबगंज में BJP ने प्रचार तेज कर दी है। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में दुमका, गोड्डा में चुनावी सभा करेंगे। जबकि राहुल गांधी कल दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
जानकारी दे दें कि BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे जहाँ वे जनसभा को सम्बोधित करेंगे और और रोड शो भी करेंगे। जेपी नड्डा सारठ के पालाजोरी में जनसभा करेंगे वहीं
देवघर के त्रिलोक परिसर से वीर कुंवर सिंह चौक तक रोड शो करेंगे।