JSCA U-19 क्रिकेट: पश्चिमी सिंहभूम की ‘चौका’ जीत, धनबाद को धोया, अब सेमीफाइनल में जमशेदपुर से जंग

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-19 एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम का विजय रथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने धनबाद को 118 रनों के भारी अंतर से मात दी। यह टीम की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है, जिसके साथ ही उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

सचिन दूबे का धमाकेदार शतक
​मैच की शुरुआत पश्चिमी सिंहभूम के पक्ष में रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 90 ओवरों में 375 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की इस बड़ी पारी के सूत्रधार सचिन दूबे रहे, जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए। उनके अलावा साकेत कुमार सिंह (कप्तान) 82 रन, आमर्त्य चौधरी 53 रन, अंजनी कुमार यादव ने 46 रन बनाए।

धनबाद की संघर्षपूर्ण हार
​376 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। हालांकि, रुद्र नारायण ने एक छोर संभाले रखा और 104 रनों की जुझारू शतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। सिद्धार्थ सिन्हा (49 रन) अर्धशतक से चूक गए और पूरी टीम 64.1 ओवर में 257 रनों पर सिमट गई।

गेंदबाजी में चमके हृतिक, पियुष और सत्यम
​पश्चिमी सिंहभूम के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ से धनबाद के बल्लेबाजों को बांधे रखा। हृतिक सेठ सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 52 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पियुष त्यागी और सत्यम सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए। ​शतकवीर सचिन दूबे को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

अगली चुनौती: जमशेदपुर से महामुकाबला
​लगातार चार जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से लबरेज पश्चिमी सिंहभूम की टीम अब सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। फाइनल की टिकट के लिए उनका मुकाबला 22 जनवरी को मजबूत प्रतिद्वंदी जमशेदपुर से होगा। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब इस बड़े मुकाबले पर टिकी हैं।

Share This Article