मिरर मीडिया : झारखंड में सहायक आचार्य प्रवेश परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर है। बता दें कि आगामी 12 जनवरी 2024 को होने वाली सहायक आचार्य प्रवेश परीक्षा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्थगित कर दिया है। JSSC ने इस बाबत बाकायदा नोटिस भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उपरोक्त न्यायादेश के मद्देनजर 12 जनवरी 2024 को होने वाली झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का पुनर्नियोजन जरूरी हो गया है।
अतः यह परीक्षा अब 10 फरवरी 2024 को आयोजित हो सकती है। आगे कहा गया है कि सहायक आचार्य की परीक्षा नए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए अभ्यार्थियों की संख्या के मुताबिक, परीक्षा की तिथियों की आवश्यकता का आकलन करने के पश्चात प्रकाशित की जाएगी।