ऑफिस में नशा का सेवन ! 200 ग्राम गांजा के साथ धराया माडा का कर्मी
धनबाद: लुबी सकुर्लर रोड स्थित माडा कार्यालय परिसर में बुधवार को धनबाद थाना की पुलिस ने छापेमारी कर माडा के एक कर्मी वीर बहादुर सिंह को 200 ग्राम गांजा के साथ धर दबोचा है। हीरापुर माडा कालोनी निवासी वीर बहादुर सिंह की पोस्टिंग तोपचांची झील के आसपास होने की बात कही जा रही है। धनबाद थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माडा का एक कर्मचारी गांजा तथा ब्राउन शुगर की तस्करी में लिप्त है और उसकी बाइक की डिक्की में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक की तलाशी ली, जिसमें तकरीबन 200 ग्राम गांजा बरामद हुए। बाइक की डिक्की में तकीरबन 250 रुपये भी थे, जो नकली होने के संकेत पुलिस को मिल रहे थे। हालांकि बाद में पुलिस ने नोट के असली होने की बात कही। गिरफ्तारी के बाद वीर बहादुर सिंह ने पुलिस को बताया कि गांजा उसने अपने सेवन के लिए खरीदा था। घटना की जानकारी मिलने पर उसे छुड़ाने के लिए माडा के कई कर्मचारी दिन भर थाना परिसर के आसपास चक्कर लगाते देखे गए। हालांकि यह सही में नशे का सेवन करने के लिए अपने पास रखा था या फिर इसे फंसाया गया है इस मामले पर फिलहाल पुलिस गहन जांच कर रही है।