जमशेदपुर : कदमा में आपसी विवाद में युवक पर चापड़ से हमला कर उसे फेंक दिया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार देर रात की है। मामला कदमा के रामजनमनगर का है। जहां 26 वर्षीय आकाश पर इलाके के ही युवकों ने चापड़ से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गये थे। लेकिन उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। इधर रिम्स पहुंचने के पहले ही आकाश ने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों ने घटना में सुकु, समीर गोप, जम्मू उर्फ मझला व अन्य को आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात 8 बजे आकाश का मझला और समीर के साथ विवाद हुआ था। इस बीच दोनों ने ही उसे जान से मार देने की धमकी भी दी थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपियों ने आधी रात को आकाश हो को पकड़ लिया और उसपर चापड़ से हमला कर दिया। इसके बाद उसे पानी टंकी के पीछे यह समझकर फेंक दिया कि मर गया होगा। परिवार के लोगों को सोमवार की सुबह 5.30 बजे जानकारी मिली कि आकाश बेहोशी की हालत में पानी टंकी के पास पड़ा हुआ है। इसके बाद परिवार के लोग उसे इलाज के लिये टीएमएच लेकर गये थे। यहां पर डॉक्टरों ने मामले को पुलिस केस बताकर इलाज नहीं किया और एमजीएम अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी। एमजीएम अस्पताल में जब आकाश को परिजन लेकर गये तब उसका इलाज करने के जगह रिम्स रेफर कर दिया गया।