HomeJharkhand Newsकल्पना सोरेन ने झारखंडवासियों से मतदान करने कि अपील की : कहा...

कल्पना सोरेन ने झारखंडवासियों से मतदान करने कि अपील की : कहा यह पहली दफ़ा जब झारखण्ड वासी हेमन्त जी के बगैर चुनाव में अपनी भूमिका निभायेंगे

Loksabha चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान सोमवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। झारखण्ड में 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनावों का आज पहले चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट पर मतदान हो रहा है।

वहीं Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सभी से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल से लिखा है कि आज यह पहली बार होगा जब झारखण्ड में इस महापर्व के अवसर पर झारखण्ड वासी हेमन्त जी के बगैर चुनाव में अपनी भूमिका निभायेंगे।

झारखण्ड में 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनावों का आज पहला चरण है।

आज झारखण्ड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा क्षेत्र की जनता झारखण्ड की अस्मिता और अपने हक-अधिकार की रक्षा के लिए अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी। देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अपने मतों का उपयोग करेगी।

आज यह पहली बार होगा जब झारखण्ड में इस महापर्व के अवसर पर झारखण्ड वासी हेमन्त जी के बगैर चुनाव में अपनी भूमिका निभायेंगे। हेमन्त जी को जरूर अन्यायपूर्ण ढंग से जेल में बंद कर दिया गया है मगर उनकी सोच, उनका संघर्ष और उनकी शुभकामनाएं समस्त राज्य वासियों के साथ हैं।

आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर आप सभी से अपील है कि भारी से भारी संख्या में अपने बूथ केंद्रों में पहुंचकर अपने हक-अधिकार की आवाज को दिल्ली पहुंचाने के लिए अपने मतों का उपयोग अवश्य करें।

आप सभी को इस अवसर पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।

ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान।

जय झारखण्ड!
INDIA जीतेगा!

~ कल्पना मुर्मू सोरेन

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान सोमवार, 13 मई को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चौथे चरण के मतदान में कुल 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 8 सीटों, बिहार की 5 सीटों मतदान हो रहा है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular