HomeEDJharkhand जमीन घोटाला मामले में कमलेश अब भी फरार : कांके CO...

Jharkhand जमीन घोटाला मामले में कमलेश अब भी फरार : कांके CO और CI से ED करेगी पूछताछ : मोबाइल से मिली थी कई अहम जानकारी

Jharkhand में जमीन घोटाला से जुड़े मामले में फिर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कमलेश की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है। बता दें कि रांची के कांके के CO और CI को ED ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार कांके के इन दोनों अधिकारीयों को ED ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है CO के मोबाइल से ED को कई अहम जानकारी हाथ लगी है। जबकि डेटा डिलीट करने के मामले में भी पूछताछ की जाएगी।

मामला चामा जमीन घोटाला मामले में है जिसमें दोनों अधिकारीयों कांके के CO और CI से पूछताछ होनी है। जमीन कारोबारी कमलेश पर जमीन घोटाले का आरोप है और बड़ी संख्या में विभिन्न जगहों पर लोगो के जमीन पर कब्ज़ा ज़माने का आरोप भी है। इस बाबत जामा गांव के करीब 50 ग्रामीणों ने शिकायत की थी जिसके बाद ED ने एक्शन लिया और कार्रवाई शुरू की।

करीब ढाई सौ एकड़ से भी अधिक के जमीन की हेराफेरी करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। वहीं आरोप है कि CO और कमलेश के मिलीभगत से यह सारा खेल किया गया है हालांकि इसमें अन्य लोग भी शामिल है जिसकी जांच की जा रही है। कमलेश के साथ अब CO और CI भी ED की रडार पर आ चुके हैं। फिलहाल कमलेश फरार चल रहा है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular