Homeराज्यउत्तराखंडमूसलाधार बारिश के कारण उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, सड़कें बाधित : रोकी गई...

मूसलाधार बारिश के कारण उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, सड़कें बाधित : रोकी गई केदारनाथ यात्रा

मिरर मीडिया : लगातार हो रही भीषण और मूसलाधार बारिश के कारण उत्तराखंड में  लैंडस्लाइड के कारण सड़कें टूट गई हैं। इसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। ऐसे में केदारनाथ यात्रा को फिर से रोकने का फैसला किया गया है

वहीं मौसम विभाग कि माने तो उत्तराखंड में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खराब मौसम के कारण यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है। बारिश के कारण 4 राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हैं।

भारी बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को 12 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सीएम धामी ने कहा, ‘यहां हर साल मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन होता है और नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है।

इस बाबत सभी जिला प्रशासन के अधिकारी और हमारे आपदा प्रबंधन के लोग अपना काम कर रहे हैं। उन सभी को किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को उत्तराखंड के गंगनानी के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। वहीं आज के लिए मौसम विभाग ने पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular