खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच, एक ऐतिहासिक नियुक्ति

Manju
By Manju
4 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : भारतीय फुटबॉल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) ने खालिद जमील को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह घोषणा शुक्रवार को एआइएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक में हुई, जहां 170 उम्मीदवारों में से जमील को चुना गया। यह नियुक्ति 13 साल बाद किसी भारतीय को राष्ट्रीय पुरुष टीम का कोच बनाए जाने के कारण भी महत्वपूर्ण है, इससे पहले 2011-2012 में सावियो मेडेइरा इस पद पर थे।

खालिद जमील का शानदार कोचिंग सफर
48 वर्षीय खालिद जमील, जो वर्तमान में इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच हैं, ने अपने कोचिंग करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। कुवैत में जन्मे जमील ने अपना पूरा पेशेवर फुटबॉल करियर भारत में बिताया। खिलाड़ी के रूप में महिंद्रा यूनाइटेड और एयर इंडिया एफसी जैसी टीमों के लिए खेलने के बाद, 2009 में चोट के कारण संन्यास लिया और कोचिंग में आए। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि 2017 में आइजाल फुटबॉल क्लब को आई-लीग खिताब दिलाना था। इसके बाद उन्होंने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और जमशेदपुर एफसी जैसी आइएसएल टीमों को कोचिंग दी, जहां उनकी रणनीतिक सोच और युवा प्रतिभाओं को निखारने की क्षमता का प्रदर्शन हुआ।

मई 2025 में उन्हें लगातार दूसरे सीजन के लिए एआइएफएफ पुरुष कोच ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो उनकी कोचिंग क्षमता का प्रमाण है। 2023-24 सीजन में जमशेदपुर एफसी को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनकी भूमिका ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

जमशेदपुर एफसी के लिए गर्व का क्षण
खालिद जमील की यह नियुक्ति न केवल उनके लिए, बल्कि टाटा स्टील के स्वामित्व वाली जमशेदपुर एफसी के लिए भी गर्व का विषय है। 2017 में स्थापित इस टीम ने खालिद के नेतृत्व में 2023-24 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें कलिंगा सुपर कप के फाइनल में जगह बनाना और एएफसी चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास शामिल है। प्रशंसकों में भी खासा उत्साह है, जैसे स्थानीय प्रशंसक आयुष ने कहा, ‘खालिद जमील ने जमशेदपुर एफसी को नई ऊर्जा दी है। अब उन्हें भारतीय टीम का कोच बनते देखना हमारे लिए गर्व का क्षण है।’

नई चुनौतियां और अवसर
खालिद जमील का पहला बड़ा टूर्नामेंट मध्य एशियाई फुटबॉल संघ (सीएएफए) नेशंस कप होगा, जो 29 अगस्त 2025 से ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में आयोजित होगा। भारत को ग्रुप-बी में ताजिकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। उनकी पहली चुनौती 29 अगस्त को मेजबान ताजिकिस्तान के खिलाफ होगी।

एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने अनुभवी कोचों जैसे स्टीफन कांस्टेंटाइन और स्टीफन टारकोविक पर जमील को तरजीह दी, जो उनकी कोचिंग क्षमता और एआईएफएफ की स्वदेशी कोच को प्राथमिकता देने की रणनीति को दर्शाता है। खालिद की नियुक्ति से भारतीय फुटबॉल को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है। उनकी यह नई यात्रा भारतीय फुटबॉल और जमशेदपुर एफसी दोनों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

Share This Article