झारखण्ड में खतियानी सत्याग्रह – खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति को लेकर 2 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेगी झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति
1 min read
मिरर मीडिया : 2 अगस्त को झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति के द्वारा विधानसभा घेराव के मद्देनजर आन्दोलन के नेतृत्वकर्ता जयराम महतो ने आज प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया की खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति को लेकर विगत 6 माह से जो आंदोलन चला रहा है उसी के तहत एक बार फिर से विधानसभा का घेराव के साथ साथ दो दिनों तक सत्याग्रह कार्यक्रम भी विधानसभा के समीप होगा।
सरकार हमारे मांगों को अब तक नहीं मान रही है इसलिए इस सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से हम झारखंड सरकार को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराने की की कोशिश करेंगे। संविधान में निहित है कि भारत विविधताओं का देश है और देशवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर तत्पर रहें इसी नीति के तहत झारखंड सरकार को भी झारखंडी के हक और अधिकार के लिए कार्य करनी चाहिए।