समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने मामले को उठाया था गंभीरता से : शिकायत कर की थी न्याय की मांग
मिरर मीडिया : छात्रा से यौन शोषण के मामले में आरोपी किक बॉक्सिंग के कोच विपुल मिश्रा की आखिरकार गिरफ़्तारी हो गई है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। बता दें कि विपुल मिश्रा शनिवार को महिला थाने में अपनी हाजरी लगाने गए थें जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। विदित रहें कि इस सन्दर्भ में समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने मामले को गंभीरता से उठाया था और राज्य के CM सहित NCPCR को इससे अवगत कराया जबकि जांच कर उक्त आरोपी के ख़िलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं मिरर मीडिया ने भी मामले को प्रमुखता से उठाया था।
वहीं गिरफ़्तारी नहीं होने पर इस मामले में जिले के CBSE स्कूल एकजुट होकर CWC से भी इसमें हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। जिसके बाद भी उसकी गिरफ़्तारी नहीं हुई वहीं परिजनों ने मामले को उठाते हुए आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग की। वहीं SSP ने इसपर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जबकि इस दौरान आरोपी विपुल मिश्रा को रोजाना थाने में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया था।

