Bihar: तेजप्रताप को पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजस्वी यादव का पहला बयान, जानें क्या कहा?

Neelam
By Neelam
2 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया। उन्होंने तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप के चर्चा में आने के बाद यह फैसला लिया। अब इस मामले पर लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि ‘हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

तेजस्वी ने कहा कि राजनीतिक और निजी जीवन अलग-अलग हैं। तेज प्रताप एक व्यस्क हैं और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है। तेजस्वी को इस निष्कासन की जानकारी मीडिया के जरिए ही मिली। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप अपने निजी जीवन में क्या करते हैं, इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता, लेकिन पार्टी के नियम सभी के लिए बराबर हैं।

इससे पहले इस पूरे मामले पर लालू यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कार के अनुरूप नहीं हैं। इसलिए उपरोक्त परिस्थितियों के कारण मैं उन्हें पार्टी और परिवार से निकालता हूं।

दरअसल तेजप्रताप ने बीते शनिवार को ही सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि वो पिछले 12 सालों से रिलेशन में हैं। तेजप्रताप की इस पोस्ट वायरल हो गई। बाद में डिलीट किया गया और अकाउंट हैक होने की बता कही थी।

Share This Article