जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सेमिनार हॉल में कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने सोमवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस समीक्षात्मक बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी के विजय शकंर, ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत के अलावा सभी डीएसपी मौजूद रहे। डीआईजी ने पुराने सभी केस की जानकारी ली। जिले में सभी थानों में लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन, सघन गश्ती और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए। उन्होंने केस से संबंधित फरार वारंटियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने को कहा है। डीआईजी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी केस का निष्पादन करेंगे, जिसकी मॉनिटरिंग डीएसपी करें।
कोल्हान डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, कई निर्देश

Leave a comment