Homeराज्यJamshedpur News'सरकार आपके द्वार' : 8 लाख 90 हज़ार की परिसंपत्तियों का वितरण,...

‘सरकार आपके द्वार’ : 8 लाख 90 हज़ार की परिसंपत्तियों का वितरण, कई आवेदन

जमशेदपुर : डुमरिया प्रखंड अन्तर्गत बांकिशोल ग्राम पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद विभिन्न विभाग के कर्मियों, पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग में चल रही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। आज के इस शिविर में अलग-अगल विभागवार स्टॉल लगाया गया था। साथ ही आज के इस कार्यक्रम में 08,90,000 परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री फुलो झानों योजना के तहत 04 महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया, 103 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, 01 लाभुक को सीआईएफ लोन, 02 लाभुक को सीसीएल लोन, धोती साड़ी योजना अंतर्गत 05 लाभुक को धोती साड़ी का वितरण, 320 लाभुकों को कंबल दिया गया, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत 02 लाभुक को चेक दिया गया।
साथ ही आज के इस कार्यक्रम में 15वें वित्त आयोग से 36,आवास से संबंधित 902 आवेदन, कृषि से 06, सर्टिफिकेट हेतु 20, पेयजल से संबंधित 15,उर्जा से 06, ई-श्रम 01, वनाधिकार 40, अंचल कार्यालय से 147 ,आजीविका हेतु 134, फूलों झानों आशीर्वाद योजना के लिए 03, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत 09 आवेदन, राशन कार्ड से संबंधित 78, पशुधन हेतु 95, सोना सोबरन धोती साड़ी लूंगी वितरण हेतु 969, छात्रवृत्ति हेतु 1, कंबल वितरण हेतु 318, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 142 आवेदन प्राप्त हुए।

Most Popular