IPL के 17 वें सीजन का ख़िताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मिला है। KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट हरा दिया है।बता दें कि कोलकाता ने 2014 के बाद पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था और अब कोलकाता ने तीसरी बार IPL जीत का परचम लहराया है।
10 साल बाद चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स
चेन्नई में खेले गए फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरातें हुए पूरे 10 साल बाद चैंपियन बनी है। शाहरुख खान की टीम KKR कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता। चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पैट कमिंस का ये फैसला टीम को उल्टा पड़ गया।
हैदराबाद की टीम पहले ही ओवर में लड़खड़ाई
हैदराबाद की टीम पारी पहले ओवर में ही लड़खड़ा गई। KKR के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को सिर्फ 2 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद अगले ओवर में वैभव अरोड़ो ने ट्रेविस हेड को खाता भी नहीं खोलने दिया। राहुल त्रिपाठी 9 रन बना सके। मार्करम-20, नीतीश रेड्डी-13 और क्लासेन-16 रन बनाकर आउट हुए। कुल मिलाकर हैदराबाद की टीम 113 रन ही बना सकी।
KKR के गेंदबाजों ने मचाया कहर
KKR के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग चारों खाने चित की। रसेल ने महज 19 रन देकर 3 विकेट लिए। स्टार्क को 2 कामयाबियां मिली। हर्षित राणा ने 2 विकेट लिए। नरेन ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। चक्रवर्ती ने 9 रन देकर 1 विकेट लिया।
वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली
इधर नरेन 6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने 91 रनों की साझेदारी कर टीम को आईपीएल चैंपियन बना दिया। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली।
सुनील नरेन ने बनाए टीम के लिए सबसे ज्यादा 488 रन बनाए
टीम के लिए सबसे ज्यादा 488 रन सुनील नरेन ने बनाए। फिल सॉल्ट ने 435 रनों का योगदान दिया। वेंकटेश अय्यर ने 46 की औसत से 368 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी 350 रन ठोके। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए। रसेल और हर्षित राणा के नाम 19-19 विकेट रहे। मिचेल स्टार्क और नरेन ने 17-17 विकेट हासिल किए। वैभव अरोड़ा ने 11 विकेट हासिल किए।