Homeदेवघरश्रावण की आखरी सोमवारी आज, लाखों की संख्या में कांवड़ियां पहुंचेंगे बाबाधाम,...

श्रावण की आखरी सोमवारी आज, लाखों की संख्या में कांवड़ियां पहुंचेंगे बाबाधाम, प्रशासन अलर्ट

झारखंड : दो माह के श्रावणी मेले के अंतिम सोमवारी को एक बार फिर से लाखों की संख्या में कांवड़ियों की बाबा नगरी में उमड़ने की संभावना है। इस सोमवार को प्रदोष भी है। इस कारण भी बाबा मंदिर में अधिक भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है ।
मालूम हो कि सोमवारी से पहले ही रविवार को यहां के तीनों अस्थायी बस पड़ाव पूरी तरह से भर चुके थे। वहीं सभी टेंट सिटी में भी श्रद्धालु भर गए थे। शहर के होटल, लाॅज व धर्मशाला में भी काफी संख्या में श्रद्धालु भरे हुए थे।

बहुत से भक्त रविवार को बाबाधाम तो पहुंच गए, लेकिन सोमवारी को पूजा करने की सोचकर कल जलार्पण नहीं किया। वहीं रविवार रात से सोमवार सुबह तक काफी संख्या में वाहनों, ट्रेन से कांवड़ियों के बाबाधाम पहुंचने की उम्मीद है। इसको लेकर प्रशासन के स्तर पर व्यापक तैयारी की गई है।
जानकारी के मुताबिक इस बार श्रावणी मेले के दौरान कांवड़ियों की रिकार्ड भीड़ उमड़ी है। इस बार मेला दो माह का था। ऐसे में रविवार तक 47 लाख से अधिक कांवड़ियों ने बाबाधाम में पूजा की है। यह संख्या सोमवार को 49 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।

वहीं इस माह के अंत तक यह संख्या पहली बार 50 लाख के पार पहुंचने की संभावना है। श्रावणी मेला के दौरान पहले 15 दिनों के बाद मालमास के दौरान कांवड़ियों की भीड़ कुछ कम हो गई थी, लेकिन मलमास के बाद फिर से कांवड़ियों की रौनक मेले में लौट आई। इसके साथ ही मेला के दौरान दुकानदारों व कारोबारियों के चेहरे पर जो मायूसी छाई थी, उसमें खुशी की मुस्कान लौट आई।

Most Popular