Homeराज्यJamshedpur Newsमानगो में चली गोली, बाल-बाल बचा जमीन कारोबारी

मानगो में चली गोली, बाल-बाल बचा जमीन कारोबारी

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र की सहारा सिटी में बुधवार रंगदारी को लेकर जमीन कारोबारी पर गोली चला दी गई। जवाहर नगर स्थित रोड नंबर 15 के पास यह वारदात हुई। इस दौरान जमीन कारोबारी बाल-बाल बच गया। फायरिंग करने वालों में अमरनाथ सिंह गिरोह के साजन मिश्रा, नीरज भागना, राज बच्चा शामिल है। घटना के बाद इलाकें में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सहारा सिटी निवासी प्रदीप ओझा जमीन का कारोबार करता है। बताया जाता है कि पहले से ही प्रदीप ओझा अमरनाथ गिरोह के लोगों के साथ जमीन का कारोबार करता था। लेकिन अभी किसी और के साथ मिलकर जमीन का कारोबार करता रहा है। इसको लेकर ही दबाव बनाने के लिए उनके ऊपर गोलिया चलाई गई है।

Most Popular