मिरर मीडिया : धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बगुला बस्ती में एक शादी समारोह के दौरान
फायरिंग की घटना सामने आई है जिसमें
जमीन कारोबारी अजय पासवान की गोली लगने से मौत हो गई है। विदित रहे कि 2-3 वर्ष पहले भी अजय पासवान के पार्टनर समीर मंडल को भी अपराधियों ने कार्मिक नगर में गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। और आज अजय पासवान की भी अपराधियों ने हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायढेला के बगुला बस्ती में निरंजन हाजरा के पुत्र की शादी के रिसेप्शन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे वहीं जैसे ही वे पंडाल के अंदर जा रहे थे एक युवक ने पीछे से गोली चला दी और मौके पर ही वह गिर पड़े। आनन फानन में उन्हें SNMMCH लाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है और अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।