बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो एवं सीताराम टुडू, स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया।
इस अभियान में बीटीपीएस थानान्तर्गत मौजा जारंगडीह पानी टंकी के समीप अवैध कोयला भंडारण पाया गया। टीम ने मौके से लगभग 70 टन अवैध कोयला जब्त किया।
टीम ने जब्त किए गए कोयले को बीटीपीएस थाना को सुपुर्द करते हुए इस अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो, सीताराम टुडू, थाना प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक पंकज भारद्वाज एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।

