मिरर मीडिया : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में साल में एक बार होने वाली मंगला आरती के समय श्रद्धालुओं की क्षमता से कई गुना ज्यादा संख्या होने के कारण दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीड़ अधिक होने के कारण सफोकेशन हुआ और कई श्रद्धालु घायल होते चले गए। हादसे में नोएडा सेक्टर 99 निवासी महिला निर्मला देवी पत्नी देव प्रकाश व भूलेराम कॉलोनी रुक्मणि बिहार वृंदावन निवासी 65 वर्षीय राम प्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गई। राम प्रसाद मूल रूप से जबलपुर के रहने वाले थे।
वहीं 6 के करीब घायल हो गए जिन्हें वृंदावन के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रात करीब 1 बजकर 55 मिनट पर हुए इस हादसे के बाद एसएसपी ने बताया कि स्फोकेशन अधिक हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि मंदिर के 2 निकास द्वार हैं- 4 नंबर और 1 नंबर. 4 नंबर गेट पर एक श्रद्धालु दम घुटने के कारण बेहोश हो गया, उसे पुलिस कर्मी जब तक निकालते तब तक मंदिर से निकलने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जमा हो गई, जिसकी वजह से अन्य श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा और हादसा हो गया।