Homeराज्यउत्तरप्रदेशबीती देर रात 20 सेकेण्ड तक भूकंप से हिलती रही धरती :...

बीती देर रात 20 सेकेण्ड तक भूकंप से हिलती रही धरती : यूपी के लखनऊ सहित इन क्षेत्रों में आए 5.2 तीव्रता के भूकंप

मिरर मीडिया : बीती देर रात करीब 1.12 बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूकंप के तेज झटके से धरती हिली। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में रहा। आपको बता दें कि लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह झटका इतना तेज था कि लोगों ने इसे गहरी नींद में भी महसूस किया।

देर रात गहरी नींद के समय ये भूकंप आया जिसके झटके लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बरेली सहित कई क्षेत्रों में महसूस किये गए, लखनऊ ही नहीं, लखीमपुर खीरी में 20 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. हालांकि, भूकंप के तेज झटके में अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। मगर इस भूकंप से लोग सहमे हुए दिखाई दिए। आपको बता दें कि इन इलाकों के कुछ लोगों ने बताया कि भूकंप का यह झटका इतना तेज था कि घरों में रखे कई सामान देर तक हिलते रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular