डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी बुधवार देर रात एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधीक्षक व उपाधीक्षक के साथ बैठक कर अस्पताल की आधारभूत संरचना, चिकित्सीय सुविधाएं, आपातकालीन सेवाएं व विभिन्न वार्ड और पूरे अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर पंजीकरण व प्राथमिक जांच की सुविधा मिले। ओपीडी व आईपीडी सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाए। प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए दवा का स्टॉक उचित मात्रा में रहे, पैथोलॉजी जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्ंकैन सुनिश्चित की जाए और आपातकालीन वार्ड में क्रिटिकल केयर की व्यवस्था मजबूत हो।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से भी बातचीत की। उन्होंने अस्पताल में मिलने वाली उपचार सेवाओं, दवाइयों की उपलब्धता व मूलभूत सुविधा आदि की जानकारी ली। मरीजों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी उपायुक्त के समक्ष रखे। उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी वार्डों में नियमित साफ-सफाई और बेडशीट बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि आमजन को एमजीएम अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।