झाझा विधानसभा से ताज़ा मतगणना अपडेट: जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत लगभग 5 हजार वोट से आगे

KK Sagar
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। ताज़ा रुझानों में झाझा विधानसभा सीट (242) पर NDA को बढ़त मिलती दिख रही है। जदयू उम्मीदवार दामोदर रावत लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और मुकाबला अब लगभग एकतरफा होता दिख रहा है।

दामोदर रावत की मजबूत बढ़त

दामोदर रावत (जदयू) — 31901 वोट

जय प्रकाश नारायण (राजद) — 26477 वोट

दामोदर रावत +5424 वोटों से आगे चल रहे हैं।

अन्य उम्मीदवारों की स्थिति (आपकी इमेज के अनुसार)

निलेंदु दत्ता मिश्रा (जन सुराज पार्टी) — 1682 वोट

मोहम्मद इरफान (निर्दलीय) — 1235 वोट

अमरजीत कुमार सिंह (नेशनल पीपुल्स पार्टी) — 1011 वोट

रविंद्र यादव (निर्दलीय) — 833 वोट

शिवराज यादव (बहुजन समाज पार्टी) — 621 वोट

नेमो देवी (निर्दलीय) — 501 वोट

केदार कुमार मंडल (अपना जनता पार्टी) — 236 वोट

NOTA — 302 वोट

कुल मिलाकर तस्वीर

झाझा सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से जदयू बनाम राजद में सिमट चुका है। हर राउंड के साथ दामोदर रावत की बढ़त और मजबूत होती जा रही है। यदि रुझान ऐसे ही जारी रहे तो यह सीट NDA की झोली में जा सकती है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....