जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली पीएसए प्लांटों पर जमी धूल की परत, सिलिंडर के भरोसे ऑक्सीजन की आपूर्ति

Anupam Kumar
1 Min Read

धनबाद: कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए केंद्र सरकार ने जिले के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन करने के लिए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगवाया था। इन अस्पतालों में एसएनएमएमसीएच, सदर, रेलवे अस्पताल समेत कई सरकारी अस्पताल शामिल है। इन पीएसए प्लांटों की मदद से ऑक्सीजन का उत्पादन कर बड़ी संख्या में लोगों की जान बचायी गयी थी। लेकिन कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद कई पीएसए प्लांटो का इस्तेमाल बंद कर दिया गया है। स्थिति ऐसी है कि अस्पतालों मे लंबे से इनका इस्तेमाल नहीं होने से इसपर धूल की मोटी परत जम गयी है ।

बता दें कि वर्तमान में चीन में एच9एन2 संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। यह संक्रमण निमोनिया, अस्थमा के मरीजों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।इसे देखते हुए भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है। बावजूद इसके जिला स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है। रखरखाव के अभाव में अस्पतालों में लगे पीएसए प्लांटों की स्थिति खराब हो गई है। यदि चीन में मिला नया वायरस भारत को प्रभावित करता है तो इसका गंभीर परिणाम धनबाद को भी भुगतना पड़ सकता है इसलिए धनबाद के पीएसए प्लांट को अपडेट रखना जरूरी है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *