हज़ारीबाग – 4 साल पहले हुई घटना से नहीं लिया सबक” — सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पथराव पर बाबूलाल मरांडी का हमला

KK Sagar
2 Min Read

झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव किए जाने की सूचना सामने आई है। इस घटना में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की बात कही जा रही है। मामले को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है।

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर जताई नाराज़गी

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह कोई नई घटना नहीं है, बल्कि पूर्व में भी सरस्वती पूजा और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आती रही हैं।

पुराने मामलों का किया जिक्र

मरांडी ने अपने पोस्ट में चार साल पहले बरही में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुई रूपेश पाण्डेय की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि बीते वर्षों में रामगढ़, गढ़वा सहित कई इलाकों में मूर्ति विसर्जन और त्योहारों के दौरान तनाव और हमले की घटनाएं सामने आई हैं।

सरकार और सत्ताधारी दलों पर लगाए आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल धार्मिक जुलूसों पर होने वाली घटनाओं पर चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है, ताकि प्रशासन को उचित कार्रवाई के लिए बाध्य किया जा सके।

पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग पुलिस को टैग करते हुए मांग की है कि

➡️ सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए

➡️ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....