मिरर मीडिया : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप के निर्देशानुसार तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत गठित क्लबों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह के अंतर्गत बच्चों का जांच किया गया एवं कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को सूचीबद्ध किया गया। साथ ही आमताल, करमाटांड, बलियापुर, टुंडी, बाघमारा, झरिया, धनबाद सहित विभिन्न क्लबों एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें किशोरावस्था में शारीरिक विकास के लिए पौष्टिक भोजन लेना, खेलकूद, अपने आसपास साफ सफाई रखना, शौचालय का इस्तेमाल करना, गर्भावस्था से जन्म के 2 साल तक कैसे देखभाल करना, नियमित टीकाकरण, क्षेत्रीय पोषण युक्त खाद्य पदार्थ एवं पोषण वाटिका, पोषण के 5 सूत्र सहित डायरिया, अनीमिया पर रोलप्ले के माध्यम से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में हरी पत्तेदार सब्जी, दाल, फल आदि से पेंटिंग और रंगोली बनाकर इसके पोशाक तत्व के लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला समन्वयक ओम प्रकाश पाठक, मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार चौधरी, तपेंद्र साहनी आदि उपस्थित रहे।