सीआईआई फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौंपा 30 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर व 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, टाटा ब्लू स्कोप कंपनी ने उपलब्ध कराये 10 कार्डियक मॉनिटर व 2 ई.सी.जी मशीन

जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है व चिकित्सीय संसाधनों को भी लगातार दुरुस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर, जमशेदपुर में सीआईआई फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन को 30 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर और 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किया गया। जिसमें 15 ऑक्सीजन सिलेंडर 10 लीटर के तथा 15 ऑक्सीजन सिलेंडर 5 लीटर के हैं। वहीं 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 10 लीटर व 5 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 5 लीटर के हैं। इस मौके पर जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध समाज के हर वर्ग का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में सीआईआई फाउंडेशन द्वारा चिकित्सीय उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट किया गया। उन्होने बताया कि तीसरे वेव की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। साथ ही जिलेवासियों से अपील करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर कोविड अनुचित व्यवहार अपनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, नियमित मास्क का प्रयोग करें व अपने हाथों को नियमित अंतराल में सैनिटाइज करें। साथ ही अपने नजदीकी टीका केन्द्र पर जाकर वैक्सीनेशन अवश्य करायें, सभी के सामूहिक प्रयास से पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त होगा। वहीं कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन को विभिन्न कंपनियों से सीएसआर के तहत चिकित्सीय उपकरण सहयोग के रूप में उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसी क्रम में टाटा ब्लू स्कोप कंपनी द्वारा सी.एस.आर के तहत जिला प्रशासन को 10 कार्डियक मॉनिटर व 2 ई.सी.जी मशीन उपलब्ध कराया गया। जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने इस सहयोग के लिए टाटा ब्लू स्कोप कंपनी का आभार जताते हुए कहा कि यह सहयोग कोविड-19 के संभावित तीसरे लहर की तैयारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

Share This News

Latest Articles