जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी और वेंडरों की मनमानी के खिलाफ अनशन किया जा रहा है। शनिवार को बर्मामाइंस टाटा स्टील कंपनी पार्किंग गेट के सामने लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन ने लंबित मांगों को लेकर अनशन सह धरना शुरू किया है। यूनियन के अनुसार कंपनी के चुनिंदा पदाधिकारी व वेंडरों की मिलीभगत से इसमें भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसका विरोध यूनियन कर रही है। यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने कहा कि कंपनी के द्वारा पिछले दिनों यह नियम लगाया गया है कि तमाम ट्रेलरों की सर्विसिंग कंपनी के चयनित वेंडर के पास होगी। समय-समय पर कंपनी द्वारा नये नियमों को लोकल ट्रेलर मालिकों पर थोपे जाने का विरोध यूनियन पूर्व से करती आ रही है। उन्होनें कहा कि जब तक कंपनी प्रबंधन इनकी मांगों पर गौर नहीं करता है तब तक इनका अनशन जारी रहेगा।
टाटा स्टील और वेंडरों की मनमानी के खिलाफ अनशन शुुरू, लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन का बर्मामाइंस कंपनी गेट के पास धरना

Leave a comment