जमशेदपुर : झारखंड संयुक्त शिक्षा परियोजना परिषद ने ‘खेलो झारखंड’ कार्यक्रम के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो) तथा गान (एंथम) तैयार किया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सोमवार को परिषद की धुर्वा स्थित कार्यालय में इसका लोकार्पण किया।
सरकारी स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए ‘खेलो झारखंड’ के तहत कई खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। यह प्रतियोगिता स्कूल से लेकर राज्य स्तर पर आयोजित की जाती हैं। राज्य परियोजना निदेशक ने इस अवसर पर इस वर्ष आयोजित होनेवाले विभिन्न खेलों का कैलेंडर भी जारी किया।