सौतेला बाप बना हैवान, नाबालिग बेटी से करता था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
1 min read
जमशेदपुर : आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बेटी से सौतेला बाप के दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने उसके सौतला पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वही उसकी मां को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग ने इस बारे में जब अपनी मां को बताया तो मां उसकी मदद करने की बजाय उसका मुंह ही बंद करवा देती थी। थाने में दिए गए आवेदन में लड़की ने पुलिस को बताया है कि जब वह नौ साल की थी। उसी वक्त से उसके सौतेला पिता अपना हवस का शिकार उसे बना रहा था। इधर नाबालिग के भाई को अपनी बहन की स्थिति खराब देखकर संदेह हुआ। जिसके बाद भाई ने उससे पूछताछ की तो नाबालिग ने सारी बाते अपने भाई को बताई। जिसके बाद भाई अपनी बहन को लेकर आरआईटी थाना पहुंचा और आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। शिकायत मिलने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी दिनेश गिरी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।