HomeधनबादDhanbadLok Sabha Election 2024: एसएसएलएनटी महाविद्यालय में संपन्न हुआ सेक्टर व पुलिस...

Lok Sabha Election 2024: एसएसएलएनटी महाविद्यालय में संपन्न हुआ सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Lok sabha Election 2024 के सफल तथा त्रुटि रहित क्रियान्वयन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों के एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में आयोजित 2 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आज समापन हुआ।

आज बाघमारा, झरिया और टुंडी विधान सभा के 260 सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राज कुमार वर्मा, उमेश लाल, कुमार वंदन, आलोक कुमार तिवारी, पुष्कर झा, देवेश त्रिवेदी, संतोष झा, बृज भूषण पांडेय सहित अन्य प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया।

इसमें वल्नेरेबल मैपिंग, मतदान केंद्र में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, पोल डे से एक दिन पहले के कार्य, मतदान के दिन के कार्य एवं मतदान संपन्न होने के बाद के कार्य में उनके दायित्व के बारे में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही सभी को ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया और मॉक पोल करने के तरीके बताए गए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular