HomeELECTIONLok Sabha Election 2024Lok Sabha Election 2024 : Cvigil पर आए शिकायतों के निष्पादन में...

Lok Sabha Election 2024 : Cvigil पर आए शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही पर होगी कार्रवाई, पैसा, ड्रग्स, शराब व अन्य उपहार के अवैध परिवहन पर भी सख्ती

डिजिटल डेस्क । जमशेदपुर : Lok Sabha Election 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपादन के निमित्त 47 जुगसलाई, 48 जमशेदपुर पूर्वी व 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के एफ.एस. टी के कार्यों की समीक्षा वर्चुअल माध्यम से उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग मनीष कुमार व परियोजना निदेशक आईटीडीए सह वरीय पदाधिकारी व्यय लेखा कोषांग दीपांकर चौधरी द्वारा की गई। इस दौरान सभी एफएसटी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि Cvigil एप से प्राप्त शिकायत का शत प्रतिशत निष्पादन निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करेंगे। शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही पर सम्बन्धित पदाधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। किसी शिकायत को ड्रॉप करते हैं तो यह बताना होगा कि किस स्थिति में ड्रॉप किया गया है। चुनाव की शुचिता बनाये रखने के लिए यह जरूरी है।

Cvigil पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत आने पर करें त्वरित कार्रवाई : डीडीसी

उप विकास आयुक्त द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर भी विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि Cvigil पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत आने का इंतजार नहीं करें, स्वत: जांच कर त्वरित कार्रवाई करें। पानी टैंकर, एम्बुलेंस में जन प्रतिनिधियों का नाम और फोटो या आदर्श आचार संहिता के किसी अन्य तरह के उल्लंघन का स्वतः संज्ञान लेने का निर्देश एफ.एस.टी को दिया गया।

सघन वाहन जांच के निर्देश

होर्डिंग या पोस्टर, बैनर में प्रकाशक और मुद्रक के नाम की जांच करने, पूर्वानुमति नहीं ली हो तो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिला अंतर्गत अन्तर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका में भी सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश देते हुए पैसा, ड्रग्स, शराब या अन्य उपहार के अवैध परिवहन पर भी सख्ती का निर्देश दिया गया।

Most Popular