डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: SSP ने मीडिया सेल का किया गठन: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु धनबाद पुलिस दृढ संकल्पित है l इसी मुहिम के तहत सोशल मीडिया पर चुनाव से सम्बंधित पोस्ट/ सूचनाओं पर नज़र रखने के लिए एसएसपी के आदेशानुसार मीडिया सेल का गठन किया गया है l
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिसके तहत रविवार को एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस केंद्र धनबाद में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2)संदीप कुमार गुप्ता तथा पुलिस उपाधीक्षक अर्चना खलखो के द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में धनबाद जिले के सभी थानों में नामित मीडिया सेल के नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर रखी जाएगी निगरानी
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मीडिया सेल के जरिए सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निगरानी रखना है l पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर किसी पार्टी/प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल के सदस्यों से सम्बंधित वैसे पोस्ट अथवा कंटेंट को चिन्हित करेगी जिससे एम सी सी के निर्देशों का उल्लंघन होता हो, वैसे लोगों के खिलाफ विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं l सोशल मीडिया पर किसी धर्म, समाज अथवा समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी l
यह भी पढ़ें –
- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर जमकर बोला हमला,भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा से पूछे यह सवाल
- मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पहुंचे अखिलेश यादव,परिजनों से की मुलाकात
- BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान से jharkhand में सियासी पारा हाई : कहा चंपाई को हटा जल्द CM बनेगी कल्पना सोरेन
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।