HomeELECTIONPoliticsLokSabha Elections 2024: होली में भी राहत नहीं… मंगलवार तक बूथ की...

LokSabha Elections 2024: होली में भी राहत नहीं… मंगलवार तक बूथ की वीएम व एएमएफ की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का डीसी ने दिया निर्देश

डिजिटल डेस्क । धनबाद : LokSabha Elections 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज न्यू टाउन हॉल में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस ऑफीसर को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

Elections: सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस ऑफिसर की अति महत्वपूर्ण भूमिका – उपायुक्त

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की अति महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना उनकी जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण के दौरान दिए गए हर निर्देश को गंभीरता से सुने और उसके अनुसार अपने दायित्व का निर्वाहन करें। सभी अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराकर एवं शत प्रतिशत ध्यान देकर प्रशिक्षण ले।

मंगलवार तक बूथ की वीएम व एएमएफ की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से बूथ का भ्रमण कर बूथ की वल्नेरेबल मैपिंग (वीएम), एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) की रिपोर्ट, भवन की स्थिति, थाना एवं प्रखंड मुख्यालय से बूथ की दूरी, आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों की दूरी, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम की जानकारी मंगलवार उपलब्ध कराए।

ईवीएम पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग व सही तरीके से कनेक्शन करने का ले प्रशिक्षण

LokSabha Elections: शत प्रतिशत उपस्थिति व शत प्रतिशत ध्यान देकर ले प्रशिक्षण

#LokSabha Elections: ईवीएम पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग व सही तरीके से कनेक्शन करने का ले प्रशिक्षण

उपायुक्त ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग जरूर करें। साथ ही बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का सही तरीके से कनेक्शन करने का भी प्रशिक्षण ले। क्योंकि मतदान के दिन यदि कोई ईवीएम में त्रुटि उजागर होती है, तो सेक्टर मजिस्ट्रेट ही उस ईवीएम को रिप्लेस करेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन उनके अधीन बूथ का निश्चित रूप से भ्रमण करेंगे।

Elections: निर्भीक होकर निभाए अपना दायित्व, पारा मिलिट्री फोर्स रहेगी मौजूद – एसएसपी

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप जनार्दनन ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस ऑफिसर इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की मैनुअल को ध्यान से पढ़कर उसी के अनुसार अपनी ड्यूटी करें।

#LokSabha Elections: शत प्रतिशत उपस्थिति व शत प्रतिशत ध्यान देकर ले प्रशिक्षण

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए पारा मिलिट्री फोर्स मौजूद रहेगी। इसलिए सभी निर्भीक होकर अपना दायित्व निभाए। कहा कि चुनाव से पूर्व और चुनाव के दिन उनका दायित्व अति महत्वपूर्ण है। चुनाव से पूर्व पुलिस फोर्स को सेक्टर ऑफिसर दिशा निर्देश देंगे। वहीं मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम लेकर सीधे स्ट्रांग रूम पहुंचेंगे। इस दौरान सतर्कता बरतनी है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या कोताही गंभीर परिणाम ला सकती है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 38 सिंदरी विधानसभा में 48 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 39 निरसा में 45, 40 धनबाद में 45, 41 झरिया में 42, 42 टुंडी में 44 तथा 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

प्रशिक्षण के दौरान:

मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा एवं संजय कुमार ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर को मतदान दिवस से पहले व मतदान के दिन की जिम्मेदारी, बूथ व्यवस्था, पोलिंग एजेंट, वेब कास्टिंग, मूवमेंट प्लान, रूट चार्ट का निर्धारण, मतदाता सहायता बूथ, पहचान पर्ची का वितरण सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर मौजूद:

उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीई राजीव रंजन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एलआरडीसी संतोष गुप्ता, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular