HomeELECTIONLok Sabha Election 2024Loksabha Election 2024 - BJP, कांग्रेस से Election Commission ने मांगा जवाब...

Loksabha Election 2024 – BJP, कांग्रेस से Election Commission ने मांगा जवाब : PM मोदी और राहुल गाँधी से जुड़ा जाने क्या है मामला

Loksabha Election लोकसभा चुनाव 2024 देश में जारी है और इसी बीच सभी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है जबकि आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जा रहें हैं। आचार संहिता लगा हुआ है और इसी दौरान देश की दो बड़ी पार्टियों पर चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने कथित तौर पर आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को संज्ञान में लेते हुए यह नोटिस जारी किया है।

29 अप्रैल को दोनों दलों से Election Commission ने मांगा जवाब

Loksabha Election 2024 में Election Commission ने दलों से मांगा जवाब
Loksabha Election 2024 में Election Commission ने दलों से मांगा जवाब

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था। आयोग ने 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक दोनों दलों से जवाब मांगा है।

पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की शिकायत

Election Commission चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उपयोग करते हुए यह नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी जबकि पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आयोग से शिकायत की थी।

Loksabha Election में राजनीतिक दलों को आचरण की प्राथमिक और बढ़ती जिम्मेदारी लेनी होगी

Election Commission का कहना है कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, विशेषकर स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक और बढ़ती जिम्मेदारी लेनी होगी। उच्च पदों पर बैठे लोगों के प्रचार भाषणों के अधिक गंभीर परिणाम होते हैं।

PM ने कहा था अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की संपत्ति को घुसपैठियों और ज्यादा बच्चे पैदा करनेवालों में बांट देगी

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों राजस्थान की एक चुनावी रैली में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की संपत्ति को घुसपैठियों और ज्यादा बच्चे पैदा करनेवालों में बांट देगी। उस दौरान उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का भी उल्लेख किया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने बयान में कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यक समुदाय का है।

Election Commission बयान पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस भाषण से कांग्रेस बिफर पड़ी और चुनाव आयोग में शिकायत की थी। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए इसे आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताया था। कांग्रेस की इसी शिकायत पर अब चुनाव आयोग ने बीजेपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

बीजेपी ने भी राहुल गाँधी के ख़िलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

बीजेपी की ओर से सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। राहुल पर देश में गरीबी बढ़ने के बारे में झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ शिकायत बीजेपी ने की थी और सख्त कार्रवाई करने का आग्रह था। भाजपा ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी पर चुनावी माहौल को खराब करने के लिए भाषा और क्षेत्र के आधार पर देश में उत्तर-दक्षिण विभाजन जारी रखने का भी आरोप लगाया।

भाजपा के खिलाफ गलत प्रचार कर झूठा अभियान चला रहे हैं राहुल गांधी

गौरतलब है कि बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है। इस बाबत भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी झूठा अभियान चला रहे हैं कि देश में 20 करोड़ से अधिक लोग गरीब हो गए हैं, जबकि उनके पास अपने दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं।

ये भी पढ़े…

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular