HomeELECTIONPoliticsLokSabha Election 2024: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट के कमीशनिंग...

LokSabha Election 2024: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट के कमीशनिंग कार्य का किया निरीक्षण

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Loksabha Election 2024 जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बाजार समिति एवं धनबाद पॉलिटेक्निक पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट के कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कमीशनिंग का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी से निगरानी का भी जायजा लिया तथा 24×7 सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम हेतु चिन्हित परिसर के आसपास अनाधिकृत प्रवेश वर्जित रखे जाने, कमीशनिंग हॉल में पदाधिकारी, कर्मी या अन्य सभी को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन लेकर अंदर नहीं लाये जाने तथा चुनाव आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया।

ऑब्जर्वरों ने किया ईवीएम कमिश्निंग का निरीक्षण:

सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन तथा व्यय प्रेक्षक निखिल गोयल ने आज कृषि बाजार समिति तथा धनबाद पॉलिटेक्निक में ईवीएम कमिश्निंग का निरीक्षण किया।

इस दौरान ईवीएम कमिश्निंग में लगे पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दए।

निरीक्षण के दौरान कृषि बाजार समिति में सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन व व्यय प्रेक्षक निखिल गोयल के साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज़ अहमद, सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा मौजूद थे। वहीं धनबाद पॉलिटेक्निक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा मौजूद थे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular