HomeधनबादLoksabha चुनाव 2024 : मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों...

Loksabha चुनाव 2024 : मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों संग निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक

लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

स्वीप कार्यक्रम के तहत हो रहे गतिविधियां में तेजी लाने के निर्देश

मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

यूनिक, इनोवेटिव कार्य योजना बनाकर मतदाता को करें जागरूक- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

आज दिनांक 26 मार्च 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में  लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता हेतु की जा रही स्वीप कोषांग के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की समीक्षा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम चलाने के संदर्भ में कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जागरूकता कार्यक्रमों से वोट प्रतिशत बढ़ाने पर बल देने को कहा। साथ हीं मानव श्रृंखला, मैराथन, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ, सोशल मीडिया कैंपेन, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, जिंगल, कॉन्सर्ट, विद्यालय स्तरीय गतिविधियों जैसे पेंटिंग, रंगोली, वाद-विवाद, खेलकूद आदि के संचालन समेत अन्य मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कराया जाए, ताकि मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी हो सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों को गति देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वीप का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। मजबूत लोकतंत्र में प्रत्येक जन की भागीदारी अनिवार्य है। इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी पात्र मतदाता मतदान करें। उन्होंने कहा कि जिस भी बूथ में कम वोटिंग प्रतिशत रहती है, वहां स्वीप द्वारा विशेष जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। उन्होंने यूनिक, इनोवेटिव कार्य योजना बनाकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को आयोजित कर आम लोगों को मताधिकार के महत्व को बताने का निर्देश दिया।

मौके पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा, समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, एसमपीओ समेत अन्य मौजूद थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular