Loksabha Election 2024 : जमशेदपुर : एसडीओ कार्यालय में बनाये गए मतदान केंद्र में पोस्टल बैलेट के पहले मतदाता ने मतदान किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर सुगम चुनाव सम्पन्न कराने व पूरी चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी बनाये रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर पहले मतदाता को फूल देकर सम्मानित किया गया।